Sunny Deol: सनी देओल को कैसे मिली सुपरहिट फिल्म घायल ?

सनी देओल को कैसे मिली 1990 की सुपरहिट फिल्म घायल।

सनी देओल को कैसे मिली सुपरहिट फिल्म घायल – किस्मत आपका दरवाजा खटखटा हो, और आप अंदर से बोले की मे यहाँ हु ही नहीं और खिड़की से नौ दो ग्यारह हो जाए कैसा रहेगा, किस्सा है 1990 की सुपरहिट फिल्म घायल का जिसने पहली दफा सनी देओल को एक सीरियस एक्टर का दर्ज़ा दिलवाया!

रोचक तथ्य:

  • घायल की बॉक्स ऑफिस पर दिल से टक्कर हुई थी।
  • फिल्म घायल डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का डायरेक्शनल डेब्यू था !
  • फिल्म रिलीज होने के बाद मौसमी चटर्जी और देओल्स के बीच अनबन हो गई थी।
  • सनी देओल इस फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र ने इस विचार को अस्वीकार कर दिया।
Sunny Deol : सनी देओल को कैसे मिली 1990 की सुपरहिट फिल्म घायल।
Sunny Deol : सनी देओल को कैसे मिली 1990 की सुपरहिट फिल्म घायल।

मास्टर फ़िल्मकेर गोविन्द निहलानी को कई फिल्मो में अस्सिट करने के बाद राजकुमार संतोषी सबसे बेहतरीन अस्सिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर माने जाने लगे थे। लकिन हर असिस्टेंट चाहता है की वो भी किसी फिल्म का डायरेक्टर बने,आखिरकार राजकुमार संतोषी को अपने स्क्रिप्ट के लिए प्रोडूसर मिला, पी सुब्बाराव फिल्म घायल प्रोडूस करने के लिए तैयार हुए, राजकुमार संतोषी ने फिल्म घायल सनी देओल को ज़हन में रखकर लिखी थी, और सनी देओल को कास्ट करना चाहते थे,

Loading poll ...
सनी देओल की डेब्यू फिल्म कौन सी है?

सनी देओल उस समय बड़े डायरेक्टर की फिल्मे कर रहे थे, सनी देओल को स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी, और फीस के तौर पर १८ लाख मांगे, प्रोडूसर पी सुब्बाराव इसके लिए तैयार नहीं थे , सनी देओल को स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी थी , इसके लिए उन्होने धर्मेंद्र से बात की और धर्मेंद्र फिल्म प्रोडूस करने के लिए राज़ी हुए, फिल्म को बनाने में ढाई साल लगे,

घायल की बॉक्स ऑफिस पर दिल से टक्कर हुई! दोनों फिल्म सक्सेसफुल रही, थी। कई मौकों पर आमिर खान और सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराईं और हिट साबित हुईं। सनी देओल को फिल्म घायल के लिए नेशनल अवार्ड मिला और घायल साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म रही,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top