“इशिता चौहान करियर: जानिए बॉलीवुड में जीनियस फिल्म से उनकी सफलता का सफर”

इशिता चौहान: जानिए जीनियस फिल्म की इस एक्ट्रेस का करियर सफर !

 

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साल 2018 में अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को फिल्म ‘जीनियस’ से लॉन्च किया। इस फिल्म में उत्कर्ष के अपोजिट नजर आईं थीं खूबसूरत एक्ट्रेस इशिता चौहान। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयशा जुल्का जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में थे। भले ही ‘जीनियस’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन फिल्म में इशिता चौहान की अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा।

इशिता चौहान

मुख्य बाते

  • आप का सुरूर’ में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस बेहतरीन परफॉर्मेंस से मिली पहचान !
  • एक्शन थ्रिलर हाईजैक’ नामक फिल्म में भी नजर आईं !
  • बचपन में कई टीवी विज्ञापनों में नजर आईं !

फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में एंट्री

फिल्म ‘जीनियस’ में इशिता चौहान ने पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर थी, जिसमें उत्कर्ष शर्मा एक तेज दिमाग और मजबूत इरादों वाले युवा की भूमिका में थे। वहीं इशिता ने उनके अपोजिट एक सशक्त और आकर्षक किरदार निभाया। मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बेहतरीन कलाकारों के बीच इशिता की मासूमियत और ग्रेस ने दर्शकों को आकर्षित किया।

इशिता चौहान का शुरुआती सफर और बचपन  की एक्टिंग

बहुत कम लोग जानते हैं कि इशिता चौहान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रखा था। उन्होंने साल 2007 में आई हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘आप का सुरूर’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था। इस फिल्म में उनकी क्यूटनेस और एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म से पहले इशिता ने कई टीवी विज्ञापनों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी, जिनमें से कुछ बेहद लोकप्रिय हुए थे।

‘हाईजैक’ और फिल्मों में एक्टिव करियर

इशिता ने ‘हाईजैक’ नामक फिल्म में भी अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने साबित कर दिया कि वह अलग-अलग तरह के रोल में खुद को ढाल सकती हैं। इन फिल्मों के बाद इशिता ने कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। लेकिन इसके बावजूद उनके चाहने वालों को उनके नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार था।

 

फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक और वापसी की तैयारी

फिल्म ‘जीनियस’ के बाद इशिता ने फिल्मों से दूरी बना ली और पर्सनल लाइफ पर फोकस किया। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे सवाल भी किए कि वह कब वापसी करेंगी। इशिता ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को प्राथमिकता दी, लेकिन अब उनके कमबैक की खबरें फिर से जोर पकड़ रही हैं।

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ में नजर आएंगी

अब खबरें हैं कि अभिनेत्री इशिता जल्द ही दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके रोल को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह कंफर्म हो गया है कि इशिता इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगी। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इस बार इशिता एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगी।

क्या इशिता फिर से बॉलीवुड में छा पाएंगी?

भले ही इशिता चौहान का नाम बड़े सितारों की तरह सुर्खियों में न हो, लेकिन उनकी एक्टिंग और खूबसूरती ने हमेशा लोगों का ध्यान खींचा है। अब देखना होगा कि ‘हीरो हीरोइन’ जैसी फिल्में उनके करियर को एक नई दिशा देती हैं या नहीं। फैंस को उम्मीद है कि इशिता चौहान की वापसी उनके करियर के लिए नई शुरुआत साबित होगी।

अगर आप भी इशिता चौहान के फैन हैं, तो उनके इस नए सफर पर अपनी राय देना न भूलें! आपके कमेंट्स हमें हमेशा मोटिवेशन देते हैं। क्या आप मानते हैं कि इशिता चौहान का स्टारडम फिर से लौट सकता है? अपनी राय जरूर शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top