पुष्पा आई हेट टीयर्स ये डायलॉग राजेश खन्ना की पहचान बन चुकी है, पर इस रोल के लिए शक्ति समांथा पहले राजकुमार को साइन करना चाहते थे, पर ये रोल आखिर कैसे मिली राजेश खन्ना को…
मुख्य बातें:
- ये फिल्म एक बांग्ला फिल्म निशि पद्मा (1970) की रीमेक थी!
- निर्देशक शक्ति सामंथा इस फिल्म में पहले राजकुमार को कास्ट करना चाहते थे.
- यह शर्मिला टैगोर द्वारा अपने बेटे सैफ अली खान के जन्म के बाद साइन की गई पहली फिल्म थी।
- Pushpa i hate Tears, यह बॉलीवुड का एक सदाबहार संवाद है, जिसे आज भी युवा पीढ़ी पसंद करती है।
साल 1972 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म अमर प्रेम सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, इसके निर्देशक शक्ति सामंथा थे, ये फिल्म एक बांग्ला फिल्म निशि पद्मा (1970) की रीमेक थी, निर्देशक शक्ति सामंथा इस फिल्म में पहले राजकुमार को कास्ट करना चाहते थे.
राजेश खन्ना ने कैसे राजकुमार को सुपरहिट फिल्म अमर प्रेम में रिप्लेस किया था.
राजेश खन्ना इसे पहले शक्ति सामंथा के साथ आराधना कर चुके थे, जिसने राजेश खन्ना को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा दिया था, साथ ही तभी कटी पतंग फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी, लिहाजा राजेश खन्ना और शक्ति दा की जोड़ी हिट हो चुकी थी, पर इस सब के बाबजूद फिल्म अमर प्रेम में अमरबाबू के रोल के लिए शक्ति सामंथा की पहली पसंद राजकुमार थे,
जब ये बात राजेश खन्ना को पता चला तो एक दिन गुस्से में वो शक्ति दा के ऑफिस पहुंच गए, और पूछा कि वो उसके अलावा किसी और के बारे में कैसे सोच सकते है , शक्ति दा ने शांति से जवाब दिया, राजेश डेट्स हैं तुम्हारे पास, राजेश खन्ना उस वक्त किसी करिश्मे से कम नहीं थे, इंडस्ट्री का हर प्रोड्यूसर या तो उन्हें साइन कर चुका था या साइन करना चाहता था, शूटिंग की तारीखों से उनकी डायरी इस कदर भरी हुई थी, कि कुछ भी लिखने की गुंजायश नहीं बची थी, आखिर में वो वो सोचते हुए बोले फिल्म तो वही करेंगे, चाहे जैसे भी हो , इस रोल के लिए राजेश खन्ना ने हर दिन अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालते और और फिल्म की शूटिंग करते, इस तरह से राजेश खन्ना ने अमर प्रेम की शूटिंग पूरी की, काका ने पूरी लगन से काम किया और फिल्म अमर प्रेम को अमर बना दिया.